VAISHALI : पूरे बिहार में पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को लूटेरे धत्ता बताते हुए बैक टू बैक लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है. हर जिले में लूटेरे एक्टिव हैं और वारदात को कभी भी अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला हाजीपुर-पटना मार्ग के औद्योगिक थाने के चौरसिया चौक की है. जहां लूटेरों ने हथियार के बल पर जय माता दी पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बना छह लाख रुपये लूट लिए.
खबर के मुताबिक मंगलवार की अहले सुबह बाइक सवार दो अपराधी पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे. बाइक में पेट्रोल लेने के बाद दोनों ने कार्ड से पेमेंट करने की बात कही और फिर हथियार के बल पर पंप कर्मियों को बंधक बना लिया.
इसके बाद अपराधी छह लाख रुपये लेकर फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. पुलिस ने पंप कर्मी से लूटे गये मोबाइल फोन को पानहाट के पास से बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस लूटेरे को पहचानने का दावा कर रही है, जिसकी तेजी से तालाश की जा रही है.