वैशाली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान बोले तेजस्वी, जब भी लालू जी एक्टिव होते हैं..तब उन्हें फंसाने की साजिश शुरु हो जाती है

वैशाली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान बोले तेजस्वी, जब भी लालू जी एक्टिव होते हैं..तब उन्हें फंसाने की साजिश शुरु हो जाती है

VAISHALI: वैशाली के बिदुपुर प्रखंड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में हैं और हमारा जो दायित्व है उसे हम बखुबी निभा रहे हैं। वही चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिये जाने और 21 फरवरी को फैसला सुनाए जाने पर उन्होंने कहा कि जब भी लालू जी एक्टिव होते है तब उन्हें फंसाने की साजिश शुरु हो जाती है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि 90 से अब तक देश में इसे छोड़ और कोई घोटाला हुआ ही नहीं है।  90 से अब तक लालू जी को बली का बकरा बनाया जा रहा है। सब कोई जान रहे है यह षड्यंत्र है। 


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा जब भी लालू जी एक्टिव होते हैं उन्हें फंसाने की साजिश शुरू हो जाती है। 1990 से लगातार उन्हें फंसाया जा रहा है जैसे सिर्फ एक ही घोटाला हुआ इसके अलावा और कोई घोटाला हुआ ही नहीं है। 


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को एक बार फिर कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। जाहिर है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव थोड़े विचलित जरूर होंगे। न्यायालय सजा के बिंदु पर सुनवाई करने वाली है जिसे लेकर पूरा लालू परिवार चिंतित हैं।