HAJIPUR : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. वैशाली जिले में भी बदमाशों ने कुछ ही घंटे के भीतर 3 बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया. मामूली से विवाद को लेकर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. इसके अलावा बदमाश दिनदहाड़े एक रिटायर्ड सिपाही का बाइक लूटकर फरार हो गए. पुलिस इन तीनों घटनाओं की छानबीन में जुटी हुई है.
ताजा मामला जिले के महनार थाना इलाके की है, जहां बेखौफ बदमाश स्टेशन रोड से दिनदहाड़े एक रिटायर्ड सिपाही का बाइक लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड सिपाही कहीं जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल भिड़ाकर उनके बाइक को छीन लिया और बाइक लेकर फरार हो गए.
दूसरी घटना वैशाली के गोरौल की है, जहां हुसैना गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. जख्मी युवक को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल युवक की पहचान सविंद्र कुमार के रूप में हुई, जो भगवानपुर के करहरी का रहने वाला बताया गया है. घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन घायल के मुताबिक बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे मोबाइल मांगा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
तीसरी घटना वैशाली के महनार की है, जहां खरजम्मा इलाके में अंडा दुकान पर हुए मामूली विवाद को लेकर अपराधियों ने अंडा दुकानदार के चचेरे भाई को सीने में गोली मार दी, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद घायल विजय कुमार को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां अस्पताल में तैनात सर्जन डॉक्टर बसंत कुमार की सूझबूझ से उसका सफल ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के बाद फिलहाल गोली निकाली गई है. लेकिन अभी भी युवक की हालत गंभीर बनी है.
घायल युवक के मुताबिक अंडा दुकान पर ग्राहक बनकर आए अपराधियों का किसी अन्य व्यक्ति से बहस होने लगा इस दौरान उसने बीच-बचाव की इसी को लेकर अंडा रोल खाने के बाद अपराधियों ने उसे सीने में गोली मारी. उसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. लेकिन अपराधियों के बारे में कुछ भी अता पता नहीं लग सका है. इधर डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक के सीने से गोली निकाल दी गई है लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी है और इलाज चल रहा है.