Vaishali Crime News: छापेमारी के दौरान व्यक्ति की मौत पर भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस अधिकारी को बनाया बंधक; कॉलर पकड़कर सड़क पर घुमाया

Vaishali Crime News: छापेमारी के दौरान व्यक्ति की मौत पर भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस अधिकारी को बनाया बंधक; कॉलर पकड़कर सड़क पर घुमाया

HAJIPUR: वैशाली के महुआ में शराबी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। छापेमारी के दौरान हुई भगदड़ में एक मजदूर की मौत हो गई, जिसके बाद भारी बवाल हुआ है। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया और कॉलर पकड़कर उसे गांव की सड़कों पर घुमाया।


दरअसल, महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में वार्ड 6 में पुलिस शराब पिए हुए व्यक्ति को पकड़ने गई थी। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में एक मजदूर मौत हो गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा इतना भड़का कि पुलिस वाले को बंधक बना लिया और पुलिस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।


मजदूर व्यक्ति की मौत के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में आसपास के कई थाने की पुलिस पहुंची। गुस्साए लोगों की पुलिस अधिकारी को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और भारी हंगामा मचाया।


मौके पर पहुंचे महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी है। स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। मृतक कटहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहटिया बुजुर्ग गांव के स्वमहावीर पासवान के 50 वर्षीय बेटे राजेन्द्र पासवान बताए जा रहे हैं।