वैक्सीन को लेकर BJP का हमला, अफवाहों से बचें तेजस्वी, टीका लगवाने से यौन क्षमता पर नहीं पड़ता असर'- राम सागर सिंह

वैक्सीन को लेकर BJP का हमला, अफवाहों से बचें तेजस्वी, टीका लगवाने से यौन क्षमता पर नहीं पड़ता असर'- राम सागर सिंह

PATNA: पहले कोरोना और अब कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इसे लेकर इन दिनों बयानबाजी भी खूब हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीतों दिनों अपने बयान में कहा था कि जब तक 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता। तब तक वे टीका नहीं लगवाएंगे। तेजस्वी के इस बयान के बाद सत्ताधारी दल के नेता हमलावर हैं। अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाने को लेकर उन्हें घेर रहे हैं। BJP के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि "अफवाहों के कारण वैक्सीन लेने से घबरा रहे हैं तेजस्वी "


BJP प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को शायद इस बात की आशंका है कि वैक्सीन लेने के बाद यौन क्षमता पर असर पड़ता है। उन्हें देश-विदेश के वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए। शोध में साबित हो चुका है कि वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। "नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी, कहीं आप भी अफवाहों का शिकार होकर तो टीका नहीं लगवा रहे हैं। आप भारत ही नहीं विश्व के वैज्ञानिकों पर विश्वास कीजिए। टीका लगाने से यौन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से उन्होंने यह अपील की है कि उन्हें पहले खुद वैक्सीन लेनी चाहिए और कार्यकर्ताओं को भी इसके लिए प्रेरित करनी चाहिए। क्यों की वैक्सीनेशन के जरिए ही हम कोरोना महामारी पर जीत हासिल कर सकते हैं।


 


बीते दिनों राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अब तक वैक्सीन नहीं लेने पर तेजस्वी पर हमला बोला था। सुशील मोदी ने कहा था कि... " कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोग तेजी से संक्रमित हो रहे थे और सरकार युद्धस्तर पर जांच, टीकाकरण और लॉकडाउन का पालन करा कर जीवन बचाने में लगी थी, तब आरजेडी के राजकुमार बिहार से बाहर रह कर सोशल मीडिया पर केवल अनर्गल आरोप लगा रहे थे या अपने सरकारी आवास में अस्पताल खोलने का नाटक कर रहे थे. वे जब स्वयं वैक्सीन लेने को अब भी तैयार नहीं हैं, तब टीकाकरण पर उन्हें कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं. लालू परिवार गरीबों को टीका लेने से रोकने के दुष्प्रचार की बड़ी साजिश का हिस्सा है."