नीतीश सरकार का महाअभियान कैसे होगा पूरा, वैक्सीन की डोज नहीं मिलने से टीकाकरण प्रभावित

नीतीश सरकार का महाअभियान कैसे होगा पूरा, वैक्सीन की डोज नहीं मिलने से टीकाकरण प्रभावित

PATNA : नीतीश सरकार ने बड़े तामझाम के साथ 6 महीने में 6 करोड़ टीकाकरण का महाअभियान शुरू किया था लेकिन अब सरकार के इस महाअभियान की हवा निकलने लगी है। वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है। राज्य के तीन जिलों मधेपुरा शेखपुरा और सहरसा में शनिवार को एक भी वैक्सीन किसी व्यक्ति को नहीं लग पाई। वैक्सीन की किल्लत के कारण रविवार यानी आज पटना के 156 केंद्रों में से केवल 5 पर ही टीकाकरण अभियान जारी रह पाएगा। यह पांच टीकाकरण केंद्र वे हैं जिनमें 24 घंटे टीकाकरण किया जा रहा है। 


बिहार में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए नीतीश सरकार लगातार कोशिश कर रही है लेकिन केंद्र से मिलने वाली वैक्सीन की सप्लाई चैन में कमी आने के कारण टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा हैम पटना के जिन पांच केंद्रों पर आज लोग वैक्सीन ले पाएंगे उनमें कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, वीरचंद पटेल पथ के अशोक होटल और पाटलिपुत्र स्थिति पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ-साथ एसकेएम हॉल और रामदेव महतो सामुदायिक भवन पटना सिटी शामिल है। इन केंद्रों पर पहला और दूसरा दोनों डोज लोगों को मिल पाएगा। 




शनिवार को बिहार में टीकाकरण अभियान के दौरान पटना में सबसे ज्यादा 27814 लोगों को वैक्सीन दी गई। मुजफ्फरपुर में 9862, भागलपुर में 9106, गया में 8946 और मधुबनी में 7818 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। पटना जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य स्वास्थ्य समिति से आज यानी रविवार को टीका मिलने की उम्मीद है। टीके की नई खेप मिलने के बाद सोमवार से एक बार फिर पटना के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान जारी रखा जाएगा। सरकार के महाअभियान का हाल यह है कि राज्य के 9 जिलों में शनिवार को 1000 से कम लोगों को वैक्सीन लग पाई।