PATNA : पूरे बिहार में आज मेगा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. इस महाभियान के बीच कई खबरें भी सामने निकल कर आ रही हैं. इसी कड़ी में इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां वैक्सीनेशन सेंटर पर जबरदस्त तरीके से विवाद होने के बाद गोलीबारी हुई. गोलीबारी की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मामला मोतीपुर प्रखंड के सिरसिया केंद्र का है. मिली जानकारी के अनुसार, टीकाकरण केंद्र पर दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने सेंटर पर ही गोलीबारी करनी शुरू कर दी. फायरिंग में गोली एक युवक को जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इसके अलावा सीवान के बसंत नगर में भी आज वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा देखने को मिला. व्यक्ति विशेष को पहले टीका देने का आरोप लगाते हुए टीका लगवाने आए लोगों ने वहां पर जमकर हंगामा किया. हंगामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टीका लेने के लिए पहले हम-पहले हम को लेकर लोग धक्का-मुक्की कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 31 अगस्त को बिहार में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड टूट गया है. सुबह 8 से 10 बजे तक यानि दो घंटे के भीतर 68 हजार लोगों को वैक्सीनेटेड किया गया है. इसके अलावा पटना में भी दो घंटे के भीतर रिकॉर्ड तोड़ने वाले आकंड़े सामने आए हैं.
आपको बता दें कि इस वक्त बिहार में वैक्सीनेशन 3 करोड़ के पार पहुंच चुका है. मंगलवार के दिन सुबह 10 बजे तक 2 घंटे में जहां 68, 849 लोगों ने टीका लगवाया है. अब तक राज्य में कुल वैक्सीनेशन 3,55,39,375 के पार पहुंच गया है.
इतना ही नहीं मेगा वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने के लिए डीएम के आदेश पर ही सुबह 7 बजे से ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीएचसी में पहुंच गए हैं. सुबह 8 बजे से वैक्सीनेशन शुरु हो गया और पूरे राज्य में ये तेजी से किया जा रहा है.