KAIMUR: कोरोना महामारी की तीसरी लहर भारत में कब आएगी? इसे लेकर वैज्ञानिक दूसरी लहर के बाद से ही आशंका जताने लगे थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरी लहर सितंबर और अक्तूबर के बीच आ सकती है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने अनुमान लगाया है कि ये दूसरी लहर के मुकाबले कम गंभीर हो सकती है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही तैयारियों में लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। तीसरी लहर की आशंका की बात सामने आने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ भी बढ़ी है। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए लोग बढ़चढ़ कर सामने आ रहे हैं। इसे लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर लंबी-लंबी लाइनों में लोग खड़े नजर आ रहे है। कड़ी धूप में अपने बारी का इंतजार वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग कर रहे हैं। वही कड़ी धूप से बचने के लिए लोग जुगाड़ टेक्नोलॉजी का भी सहारा ले रहे हैं।
यह नजारा मोहनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में बनाए गये कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का है। जहां वैक्सीनेशन का काम जारी है। कड़ी धूप से बचाव के लिए टीका केंद्र पर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं नजर आ रही है। धूप इतनी कड़ी है कि लोगों को लाइन में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा लोगों ने धूप से बचने के लिए जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं। धूप से बचने के लिए लोग खूद लाइन में लगने की जगह अपना जूता, चप्पल लाइन में लगा दिए है। यही जूता, चप्पल नहीं मिला तो ईट या फिर हेलमेट को ही लाइन में लगाकर खुद धूप से बचने के लिए छांव में खड़े हो गये हैं।
वैक्सीन लेने के लिए दूर-दराज से लोग अहले सुबह 5 बजे से ही पहुंचे हैं। काफी देर तक लाइन में लगने के दौरान जब पैर थक गये तब लोग जमीन में बैठ गये। जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। लेकिन जब धूप तेज हो गयी तब उनसे कड़ी धूप में बैठे रहना भी मुश्किल होने लगा। फिर क्या था लोगों ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी का सहारा लिया। लोगों ने अपने जूते,चप्पल, ईट और हेलमेट तक को कतार में लगाकर खुद छांव में खड़े हो गये और अपनी बारी का इंतजार करने लगे।
लाइन में लगे एक बच्चे से जब पूछा गया कि आप कतार में क्यों लगे हैं तो उसका कहना था कि मम्मी को वैक्सीन लेना था इसलिए उनके बदले वह खुद लाइन में लग गया है। कुछ देर बाद वे वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगी। इसी तरह कई लोग अपने परिजनों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए कतार में लगे दिखे। हालांकि वैक्सीनेशन सेंटर पर थोड़ा विलंब से पहुंची एएनएम ने बताया कि सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरू करना था लेकिन आज जन्माष्टमी का पर्व है इसलिए पूजा पाठ करने में आधा घंटा विलंब हो गया। वैक्सीनेशन का काम जारी है। हालांकि कड़ी धूप के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ी धूप से बचने के लिए लोग अनोखा तरीका अपना रहे हैं।