DESK : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी सोमवार को खुद सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर दी और अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.
उत्तराखंड के सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं. मैं सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'
गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत हाल ही में कुंभ में शामिल हुए थे और उन्होंने संतों के साथ पूजा में हिस्सा लिया था. अब एक बार उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए महाकुंभ को लेकर चिंताएं बढ़ गई है. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस के तहत ही कुंभ के आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए हैं, लेकिन उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट पर लिया गया है.