उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, सभी मुस्लिम बहुल इलाके में उम्मीदवार उतारने का लिया फैसला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Feb 2024 10:28:45 PM IST

उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी, सभी मुस्लिम बहुल इलाके में उम्मीदवार उतारने का लिया फैसला

- फ़ोटो

DESK: हैदराबाद के सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है। 


जिन सीटों पर ओवैसी अपना उम्मीदवार उतारेंगे वो मुस्लिम बहुल इलाका है। इन सातों सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में पार्टी जुट गई है। ऐसे में ओवैसी का यह कदम इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है। इससे समाजवादी पार्टी को भी नुकसान पहुंच सकता है। 


इंडिया गठबंधन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पार्टी के प्रवक्ता आसिम वकार ने बताया कि उनकी पार्टी अखिलेश यादव की संभावित सीट आजमगढ़ में प्रत्याशी उतारने का फैसला लिया है। साथ ही शिवपाल यादव की बदायूं सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगी। वही सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे की सीट फिरोजाबाद से भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और मेरठ में ओवैसी की पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। 


बता दें कि 2022 में ओवैसी की पार्टी ने विधानसभा का चुनाव लड़ा था। 95 सीटों पर AIMIM ने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाए। विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने बहुत मेहनत किया था। कई रैलियों को उन्होंने संबोधित किया था लेकिन सफलता नहीं मिली। अब ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सात सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। अब देखना यह होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी का खाता खुल पाता है या नहीं।