उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई; पूर्णिया में पिकअप वैन से 7 क्विंटल गांजा, तीन बाइक के साथ नकली शराब भी जब्त

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई; पूर्णिया में पिकअप वैन से 7 क्विंटल गांजा, तीन बाइक के साथ नकली शराब भी जब्त

PURNIA : खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां मद्य निषेध ऑफिसर बड़ी कारवाई करते हुए साढ़े सात क्विंटल गांजा बरामद किया गया. बता दें बयासी थाना बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत दालकोला चेक पोस्ट पर बीती रात अवर निरीक्षक मधनिषेध अधिकारी संजय कुमार और पुलिस बल की मदद से WB.61.A.3580 चार पहिया पिकअप वाहन से साढे सात क्विंटल गांजा बरामद किया गया।


मधनिषेध तथा बायसी पुलिस द्वारा बताया गया है कि जब दालकोला चेक पोस्ट पर पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया तो उससे चालक और उसके सहयोगी निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर सशस्त्र बल के द्वारा चालक के सहयोगी को पकड़ लिया गया। लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। तस्करों ने गांजा को ले जाने के लिए पिकअप वैन में गांजा के ऊपर केला की छरी रखकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का काम किया था। जिसे पुलिस द्वारा जांच के दौरान पकड़ा गया। सूचना अनुसार कुल 73 पैकेट गांजा जिसकी कुल मात्रा 749.376 किलोग्राम है। साथ में चालक के सहयोगी को गिरफ्तार कर बायसी थाना के हवाले कर दिया।


दूसरी तरफ गहन वाहन चेकिंग के दौरान तीन मोटरसाइकिल से कुल 11 लीटर 350 मिलीलीटर विदेशी नकली शराब जब्त कर लिया गया है। थाना से मिली सूचना के अनुसार दालकोला चेक पोस्ट से एक मोटरसाइकिल पर दो लोग तथा एक ग्लैमर मोटरसाइकिल से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक पल्सर मोटरसाइकिल से एक युवक आ रहे थे। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल और शराब को छोड़कर फरार हो गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेजा गया।