NAWADA : बिहार में एक तरफ शराबबंदी कानून लागू हुए काफी साल गुजर चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन भी तैनात लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई को धता बताते हुए शराब तस्करी जोरों पर है. ताजा मामला नवादा जिले के हिसुआ थाना इलाके का है जहां उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है.
हिसुआ थाना इलाके में एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. हालांकि मौके से शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हिसुआ थाना इलाके में एक ट्रक में विदेशी शराब भरकर लाई गई है और चुनाव में खपाने की तैयारी चल रही है. सूचना के बाद जैसे ही पुलिस पहुंची तो वहां से तस्कर तो भागने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर ली. वहीं पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके लिए छापेमारी जारी है.