KAIMUR : कैमूर जिले में मद्य निषेद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग की टीम ने कैमूर जिले के यूपी से कनेक्ट होने वाले विभिन्न रास्तों पर 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से 44 वैसे लोग हैं, जो उत्तर प्रदेश अपनी बहन से शराब पीकर बिहार आ रहे थे. वहीं, गिरफ्तार लोगों में 16 शराब तस्करी के धंधे में शामिल बताए जा रहे हैं. तस्करों के पास से सैकड़ों लीटर शराब बरामद हुई है.
गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि वे रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश अपनी बहन के घर गए थे. यूपी से लौटने के दौरान उनलोगों को शराब की दुकान दिखाई दिया. सभी ने यूपी में शराब का सेवन किया था. हालांकि वेलोग इस बात को भूल गये कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और यहां अन्य राज्य से शराब पीकर आने पर भी कार्रवाई हो सकती है.
कैमूर जिले के उत्पाद निरीक्षक शत्रुंजय कुमार ने बताया कि शराबियों और शराब तस्करों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इस दौरान बक्सर, रोहतास और भोजपुर की टीम भी कैमूर जिला पहुंची हुई थी. यूपी से सटे इलाकों के सभी मार्गों पर 24 घंटा अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 16 शराब तस्कर भी शामिल हैं. इनके पास से सैकड़ों लीटर शराब भी बरामद हुआ है.