JAHANABAAD : बिहार में पर्व का मौसम शुरू होते ही सरकार सतर्क हो गई है। राज्य सरकार शराब कारोबारियों के साथ ही शराब पियक्कड़ को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को जहानाबाद और सासाराम से कुल 91 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के टीम ने जहानाबाद जिले के विभिन्न जगहों पर छापामारी कर शराब कारोबारी और शराबी समेत 51 लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि उत्पाद आप्त सचिव पटना के निर्देश पर पूरे जिले में शराब कारोबारियों एवं शराबियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और उस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न विभिन्न थाना क्षेत्रों के गांव में छापेमारी की गई। इसी अभियान के दौरान 6 महिला समेत 11 शराब कारोबारी गिरफ्तार किया गया है।
पूरे मामले में उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गुप्त सूचना मिली की विभिन्न जगह शराब कारोबारी शराब बेचने का काम कर रहे हैं। उसी के आधार पर छापेमारी किया गया। उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि जिले में हर हाल में शराब अधिनियम कानून को लागू कराया जाएगा, जो भी शराब कारोबार करेंगे और शराब पिएंगे उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सासाराम में भी 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां मध निषेध व उत्पाद विभाग ने एक साथ लगभग चार दर्जन पियक्कड़ और दारू के धंधेवालों को गिरफ्तार तो कर लिया। इससे पहले भी यहां बीते दिन 40 से अधिक लोगों को शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इस तरह के अभियान से शराबियों एवं शराब कारोबारियों में में हड़कंप मच गया।वहीं, उत्पाद विभाग ने जनता को विश्वाश दिलाते हुए यह साफ़ तौर पर कहा है कि इस तरह के अभियान में और तेजी आएगी और जो भी शराब से जुड़े कारोबारी हैं या शराबी है उनकी गिरफ्तारी निश्चित रूप से की जाएगी। यह अभियान आगे भी लगातार चलते रहेंगे और विशेषकर पर्व के दौरान इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।