DESK: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा प्रीलिम्स का सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. जो UPSC के अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर प्ररिक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. कैंडिडेट अगर चाहते हिया तो इसका पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं.
मालूम हो कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा देश भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 28 मई 2023 को आयोजित की गई थी. शॉर्ट लिस्ट किए गए सभी कैंडिडेट संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा. जहां UPSC मेन्स एग्जाम 15 सितंबर, 2023 को निर्धारित है. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
सबसे पहले कैंडिडेट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. जिसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें. एक नई PDF फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं. पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.