1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Sep 2021 07:02:03 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जातिगत जनगणना के मामले पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में मतभेद होने संबंधी बयान पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने पलटवार किया है। रामसूरत राय ने कहा कि वे कौन होते हैं ऐसा कहने वाले..वे बीजेपी के मालिक हैं क्या?
भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर में सबको अपनी बातें रखने का अधिकार है। उपेंद्र कुशवाहा जी जदयू के नेता हैं। बीजेपी भी बड़ा परिवार है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों सक्षम हैं। जो सही हाेगा वे करेंगे और वह सर्वमान्य भी होगा। इस दौरान बीजेपी में विवाद सबंधी बात कहने पर रामसूरत राय ने कहा कि वे बीजेपी के मालिक हैं क्या?
गौरतलब है कि जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय जनगणना पर यह बयान दिया था कि बीजेपी में अलग-अलग तरह के बयान आ रहे हैं। बीजेपी के ही दूसरे राज्य के सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि वे जातीय जनगणना के पक्ष में हैं जातिगत जनगणना जरूर होनी चाहिए। फिलहाल सबसे प्रमुख मुद्दा भी यही है। इस पर स्टैंड क्लियर होनी चाहिए।