ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार भ्रमण के छठे चरण की घोषणा की, बोले.. इस कार्यक्रम से पार्टी को मिली है मजबूती

1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 Aug 2021 08:39:23 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार भ्रमण के छठे चरण की घोषणा की, बोले.. इस कार्यक्रम से पार्टी को मिली है मजबूती

- फ़ोटो

PATNA: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बिहार भ्रमण पर हैं। बिहार भ्रमण के छठे चरण के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस कार्यक्रम से पार्टी को मजबूती मिली है। वही जेडीयू कार्यकर्ताओं में भी नए जोश का संचार हुआ है।    


जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बिहार भ्रमण के छठे चरण के कार्यक्रम तय किए गए। छठे चरण में 1 सितंबर को सारण ,2 सितंबर को सिवान, 3 सितंबर को गोपालगंज ,4 सितंबर को वैशाली, 7 सितंबर को समस्तीपुर, 8 सितंबर को बेगूसराय ,11 सितंबर को खगड़िया, 12 सितंबर को कटिहार, 13 सितंबर को पूर्णिया ,14 सितंबर को सहरसा एवं मधेपुरा, 15 सितंबर को सुपौल एवं 16 सितंबर को दरभंगा में कार्यक्रम तय किए गये हैं। 


इस दौरान कोरोना, बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका सुनिश्चित करने पर भी बातचीत की जाएगी।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता का विश्वास आज भी नीतीश कुमार के ऊपर उसी तरह से है और जहां भी थोड़ी बहुत कमियां है उन्हें ससमय दूर भी किया जा रहा है। बिहार भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोरोना या अन्य कारण से हताहत हुए (यदि हो तो) पार्टी के साथियों के परिजनों से मुलाकात की जाएगी। 


किसी दलित टोला में जाकर वैक्सीन सेंटर का दौरा किया जाएगा। बाढग्रस्त किसी स्पॉट का मुआयना किया जाएगा। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चाय पर मुलाकात की जाएगी। किसी गरीब, दलित, अति पिछड़ा,अल्पसंख्यक कार्यकर्ता के यहां जाकर भुजा या चाय में शामिल होंगे। बिहार भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इच्छुक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी वही रोजाना सुबह साढ़े नौ बजे प्रेस को संबोधित किया जाएगा। 


इस दौरान कोरोना, बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आमजनों को राहत पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में जदयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका सुनिश्चित करने पर भी विमर्श होगा।