कांग्रेस से निराश कुशवाहा तेजस्वी से मिलने पहुंचे, सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू करने का प्रयास

कांग्रेस से निराश कुशवाहा तेजस्वी से मिलने पहुंचे, सीट शेयरिंग पर बातचीत शुरू करने का प्रयास

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पहुंचकर कुशवाहा ने तेजस्वी से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच तकरीबन डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई है.


तेजस्वी से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्हें आरजेडी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और जल्द ही समय पर सीटों का बंटवारा हो जायेगा.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ सहज है. कोई दिक्कत नहीं है, बातचीत चल रही है. हमारे यहां कुछ ऐसा नहीं है जिसपर गौर किया जाए. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. इसबार नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से उतारने के लिए रालोसपा पूरी तरह तैयार है. विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनेगी.