बिहार का 'राज ठाकरे' बनना चाहते हैं कुशवाहा, कहा - बाहरी छात्रों के लिए बिहार की नौकरियों में लगे रोक

बिहार का 'राज ठाकरे' बनना चाहते हैं कुशवाहा, कहा - बाहरी छात्रों के लिए बिहार की नौकरियों में लगे रोक

PATNA:  उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार के छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है. बिहार के बगल के राज्य झारखंड, यूपी में सिर्फ और सिर्फ वही के छात्रों को नौकरी दी जा रही है. जिससे बिहार युवा वंचित रह जाते हैं. 

कुशवाहा ने कहा कि बिहार में ऑल इन वन का नियम अभी भी चल रहा है. इस आधार पर बिहार के छात्र बिहार में अच्छे से नौकरी नहीं पा रहे हैं और ना ही बाहर के राज्यों में इसलिए नीतीश कुमार को भी केंद्र सरकार से बात करके बिहार के छात्रों को सभी राज्यों में वैकेंसी के लिए अनिवार्य कर देना चाहिए. नहीं तो अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी दूसरे राज्यों के छात्रों पर पाबंदी लगा देनी चाहिए.

कुशवाहा ने कहा कि छात्रों के साथ-साथ बिहार में शिक्षकों की काफी कमी है. जिसका खामियाजा बिहार के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. बिहार सरकार एक तरफ कहती है कि बिहार के छात्रों के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. वहीं, शिक्षकों की बहाली पर भी उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल खड़ा किए हैं.