उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश सरकार पर आरोप, BPSC रिजल्ट में रिजर्व कोटे के अभ्यर्थियों के साथ हुआ धोखा

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश सरकार पर आरोप, BPSC रिजल्ट में रिजर्व कोटे के अभ्यर्थियों के साथ हुआ धोखा

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 63वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया, लेकिन इस रिजल्ट को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बीपीएससी रिजल्ट में रिजर्व कोटे के अभ्यर्थियों के साथ हकमारी करने का आरोप सरकार पर लगाया है। 


उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि किन परिस्थितियों में बीपीएससी रिजल्ट के अंदर रिजर्व कोटे के अभ्यर्थियों का कट ऑफ सामान्य कोटे से ज्यादा हो गया। कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर पिछड़ों और वंचितों का कटऑफ बढ़ाकर उन्हें उनके संवैधानिक हक से वंचित रखने का आरोप लगाया है। 


कुशवाहा ने सीएम नीतीश से पूछा है कि आखिर पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने उनका क्या बिगाड़ा है। आपको बता दें कि 63वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यह बात सामने आई थी कि बीसी का कटऑफ सामान्य से ज्यादा हो गया। कुशवाहा इसी मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार को घेरने उतर गए हैं।