उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति नाजुक, प्रशासन ने PMCH में भर्ती कराया, कुशवाहा ने कहा - अस्पताल में भी अनशन जारी रहेगा

उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति नाजुक, प्रशासन ने PMCH में भर्ती कराया, कुशवाहा ने कहा - अस्पताल में भी अनशन जारी रहेगा

PATNA : केंद्रीय विद्यालय के लिए राज्य सरकार से जमीन की मांग को लेकर अनशन पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति नाजुक हो गयी है. सुगर बेहद कम हो गया और कुशवाहा जॉन्डिस के भी शिकार हो गये हैं. डॉक्टरों की टीम ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया है. उधर कुशवाहा ने एलान किया है कि अस्पताल में उनका अनशन जारी रहेगा.


उपेंद्र कुशवाहा की स्थिति नाजुक
कुछ देर पहले पटना सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत का हाल लेने पहुंची. जांच में उनकी स्थिति नाजुक पायी गयी. डॉक्टरों की जांच में पाया गया कि उपेंद्र कुशवाहा का सुगर लेवल बेहद कम हो गया है. वही वे जॉन्डिस के भी शिकार हो गये हैं. डॉक्टरों ने जांच में पाया है कि उनका सोडियम और पोटेशियम का स्तर भी खतरनाक हो चुका है. डॉक्टरों की जांच की रिपोर्ट पटना के जिलाधिकारी को दी गयी. इसके बाद अनशन स्थल पर पटना के ADM, DSP के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का बड़ा जत्था पहुंचा. प्रशासनिक अधिकारी उपेंद्र कुशवाहा को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये हैं.


कुशवाहा ने कहा - अनशन जारी रहेगा
उधर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मांगों के पूरा हुए बगैर वे अपना अनशन तोड़ने वाले नहीं है. अस्पताल में भी उनका अनशन जारी रहेगा. उपेंद्र कुशवाहा के साथ मौजूद वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार चाहती है कि उपेंद्र कुशवाहा की मौत हो जाये. गौरतलब है कि नीतीश सरकार साफ कर चुकी है कि केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार जमीन नहीं देगी.