ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए

बिहार में बड़े खेल की तैयारी!: उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से बढ़ी नजदीकी, दिल्ली एम्स में मिलने पहुंचे BJP नेता

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Jan 2023 05:13:35 PM IST

बिहार में बड़े खेल की तैयारी!: उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से बढ़ी नजदीकी, दिल्ली एम्स में मिलने पहुंचे BJP नेता

- फ़ोटो

PATNA: पिछले दिनों अपने बयानों से बिहार की राजनीति को गरमाने वाले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों दिल्ली के प्रवास पर हैं। सुधाकर सिंह प्रकरण के बाद मंत्री चंद्रशेखर के बयान को लेकर पिछले दिनों महागठबंधन के प्रमुख दल जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने आ गए थे। इसी बीच गुरुवार को कुशवाहा अचानक दिल्ली पहुंच गए और रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती होने की बात खुद अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट कर दी थी। अब जो ताजा तस्वीर सामने आई है वह यह बताने के लिए काफी है कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में खुद को कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे हैं।


दरअसल, बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा से नजदीकी को लेकर चल रही चर्चा के बीच बीजेपी नेताओं ने दिल्ली में कुशवाहा से मुलाकात की। रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती उपेंद्र कुशवाहा से आज बीजेपी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाईगर और बीजेपी नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेन्द्र पासवान ने मुलाकात की। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुलाकात की जो तस्वीर शेयर की हैं, उससे एक बार फिर बिहार की सियासत गरमाने की संभावना जताई जा रही है।


बता दें कि बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उपेंद्र कुशवाहा की खूब चर्चा हो रही है। ऐसी चर्चा हो रही थी कि उपेंद्र कुशवाहा को बिहार का दूसरा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। किसी पद की लालसा नहीं रखने की बात कहने वाले कुशवाहा ने डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर कह दिया था कि वे न तो कोई संन्यासी हैं और ना ही किसी मठ में बैठे हैं। इसी बीच सीएम नीतीश ने कुशवाहा को डिप्सी सीएम बनाने की बात को फालतू बता दिया था।


इसी बीच चंद्रशेखर प्रकरण को लेकर कुशवाहा आरजेडी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए थे और कहा था कि केंद्र सरकार से लाभ लेने के लिए आरजेडी का शीर्ष नेतृत्व बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहा है। महागठबंधन में मचे घमासान के बीच उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली पहुंचे और रूटीन चेकअप की बात कह एम्स में भर्ती हो गए। दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद संभावना जताई जा रही है कि बिहार की राजनीति में जल्द ही कोई बड़ा खेला होने वाला है।