उपेंद्र कुशवाहा की बिगड़ी तबियत, पत्नी ने कहा - हालत नाजुक है, इलाज की सख्त जरूरत

उपेंद्र कुशवाहा की बिगड़ी तबियत, पत्नी ने कहा - हालत नाजुक है, इलाज की सख्त जरूरत

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां अनशन पर बैठे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की अचानक तबियत बिगड़ गई है. अनशन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे हैं. उनको पीएमसीएच ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी मंगाया गया है. लेकिन कुशवाहा अनशन से उठने को तैयार नहीं है. 


पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा में सुधार की मांग को लेकर पटना के मिलर स्कूल में आमरण अनशन पर बैठे थे. जहां अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. 


अनशन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है. उनको अनशन तोड़ने के लिए आग्रह किया जा रहा है. कुशवाहा की पत्नी ने कहा कि रालोसपा प्रमुख को डायबिटीज समेत कई बीमारियां हैं. जिस मुद्दे  कुशवाहा अनशन पर बैठी हैं. वह काफी महत्वपूर्ण है. मैं चाहती हूँ कि बिना अनशन तोड़े उनका बेहतर इलाज कराया जाए.