PATNA : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लॉकडाउन में जहां अपराध में भरी कमी दर्ज की गयी थी लेकिन इसी दौरान चोरी की डेढ़ दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पटना पुलिस ने धर दबोचा है। पांच अपराधियों के साथ-साथ चोरी का माल खरीदने वाला स्वर्णकार भी गिरफ्तार हुआ है। इन चोरों ने लॉकडाउन के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के घर को भी नहीं छोड़ा। पकड़े गये सभी अपराधी पढ़े-लिखे हैं और 'ग्रेजुएट गैंग' के तौर पर जाने जाते हैं।
पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई चोरी की घटनाएं हुई थी। सारी चोरियां दिन में हुई थी। आधे घंटे के अंदर ये चोर ताला तोड़ कर चोरी कर वहां से आसानी से निकल भागते थे। उन्होनें बताया कि ये सभी अपराधी बिल्कुल शातिराना ढ़ंग से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। ये सभी अपराधी पूरी स्मार्ट वेशभूषा में किसी अपार्टमेंट में घुसते थे। गार्ड के टोकने पर खुद फोन लगा कर बात करवा कर अपार्टमेंट के अंदर घुस जाते थे और जिस भी अपार्टमेंट का गेट बंद होता था वहां धावा बोल देते थे और फटाफट चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते थे। उन्होनें बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री के घर में चोरों ने धावा बोला था लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हुए थे।
एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लगभग 16 चोरी के वारदात सामने आए थे। जिनमें आठ वारदातों में इस गैंग मेंबर ने अपनी संलिप्तता कुबूल की है। उन्होनें बताया कि राजीवनगर, शास्त्रीनगर, बेउर, श्रीकृष्णापुरी, गर्दनीबाग, अगमकुंआ, आलमगंज और जक्कनपुर इलाकों में चोरी का वारदातों को अंजाम दिया गया।उन्होनें बताया कि अपराधियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। एक लाख 80 हजार कैश बरामद हुआ है जबकि 300 ग्राम से ज्यादा सोने के जेवर और दो किलो चांदी के आभूषण बरामद किए गये हैं। एसएसपी ने बताया कि चोरों ने बाजार में लगभग 12 लाख का आभूषण बेचा है जिसमें लगभग चार लाख की बरामदगी हुई है बाकी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होनें बताया कि पांच अपराधियों समेत चोरी का जेवर खरीदने वाले स्वर्ण आभूषण व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक मैंगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होनें बताया कि अपराधियों ने गांधी मैदान स्थित साकेत प्लाजा, राजीवनगर थानाक्षेत्र के जगधानो रेसिंडेंसी, जगदेव आशियाना अपार्टमेंट, श्रीकृष्णापुरी के अचायी अपार्टमेंट, बेउर के अरमान अपार्टमेंट, जक्कनपुर के मेरिडियन एसएस बिहार अपार्टमेंट, श्रीकृष्णापुरी के वासुदेवन अपार्टमेंट, अगमकुंआ के वासुदेव अपार्टमेंट समेत कई घरों को अपना निशाना बनाया।