GAYA: राज्यसभा से पत्ता कटने के बाद से पार्टी के भीतर आरसीपी सिंह को साइडलाइन किए जाने की चलाई जा रही मुहिम का असर दिखने लगा है। इसका नतीजा है कि आरसीपी के करीबी भी अब उनके साथ नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पार्टी से साइडलाइन किए गए जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह की नाराजगी अब पार्टी के नेताओं के खिलाफ दिखने लगी है। विश्व योग दिवस के मौके पर बोधगया पहुंचे आरसीपी सिंह से जब उपेंद्र कुशवाहा के बारे में सवाल किया गया तो वे भड़क गए। आरसीपी ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज के महत्वपूर्ण दिन पर किसका नाम ले लिया।
दरअसल, विश्व योग दिवस पर केंद्रीय इस्पात मंत्री आससीपी सिंह को बोधगया का जिम्मा दिया गया था। यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में योगाभ्यास किया हालांकि इस दौरान उनके समर्थकों की संख्या काफी कम दिखी। कार्यक्रम के बाद जब उनसे उपेंद्र कुशवाहा को लेकर सवाल किया गया तो आरसीपी भड़क गए उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि आज के इस अच्छे दिन पर किसका नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि यह भगवान बुद्ध की धरती है, उनका ही नाम लिजिए।
वहीं जब आरसीपी से पूछा गया कि इससे पहले जब भी वे गया पहुंचे तो उनके साथ समर्थकों की बड़ी फौज हुआ करती थी लेकिन इस बार वह फौज नजर नहीं आ रही है, इसपर आरसीपी ने कहा कि आज का कार्यक्रम संगठन का नहीं है, संगठन का जब कार्यक्रम होगा तब देखिएगा कितने लोग रहते हैं। बता दें कि पिछले दिनों उपेन्द्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरसीपी सिंह को कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे देना चाहिए।