चुनावी मूड में क्यों है JDU? उपेंद्र कुशवाहा ने कहा.. हमें चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए

चुनावी मूड में क्यों है JDU? उपेंद्र कुशवाहा ने कहा.. हमें चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए

PATNA : रविवार को पटना में हुई जेडीयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कई सियासी रंग देखने को मिले। सबसे अधिक चर्चा नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर हुई हालांकि पार्टी ने प्रस्ताव पर बाहर जो अधिकारिक बयान दिया उसके मुताबिक नीतीश को प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं बताया गया लेकिन इसके बावजूद जनता दल यूनाइटेड के नेताओं में बैठक के दौरान बेचैनी देखने को मिली। पार्टी जिस तरह एजेंडा तय कर रही थी उसे देख कर ऐसा लगा कि कहीं न कहीं जेडीयू चुनावी मूड में आ चुका है।


यह बात उस वक्त और पक्की हो गई जब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए एलान कर दिया कि हमें चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए। कुशवाहा ने चुनावी तैयारी को लेकर लंबी चौड़ी बात कही लेकिन आखिर में यह कह गए कि जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं तो वहां गठबंधन की चिंता किए बगैर हमें तैयारी करनी चाहिए। 


इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कह दिया है कि नीतीश कुमार को बिहार से बाहर भी निकलना चाहिए नीतीश कुमार ने बिहार में जूता किया है अपना रहे हैं लेकिन अब वक्त आ गया है कि नीतीश कुमार भी बिहार से बाहर निकलें। राष्ट्रीय स्तर पर उनके चेहरे की चर्चा हो और साथ ही साथ राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जेडीयू को हासिल हो इसके लिए नीतीश कुमार को बाहर निकलना होगा।