उपेन्द्र कुशवाहा का चुनावी दौरा, सिवान में नीतीश सरकार के सुशासन पर बोला हमला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Oct 2020 12:46:28 PM IST

उपेन्द्र कुशवाहा का चुनावी दौरा, सिवान में नीतीश सरकार के सुशासन पर बोला हमला

- फ़ोटो

SIWAN :बिहार विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायन्स के संयोजक और मुख्यमंत्री पद के दावेदार उपेंद्र कुशवाहा ने सीवान में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

उपेंद्र कुशवाहा आज सीवान के कुचायकोट विधानसभा इलाके के ग्रैंड  डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट समर्थित रालोसपा प्रत्याशी सुनीता कुशवाहा के पक्ष में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. 

उन्होंने कहा कि बिहार में महंगाई चरम पर है. नीतीश कुमार और भाजपा ने बिहार को ठगने का काम किया है. नीतीश कुमार, बीजेपी के साथ-साथ तेजस्वी यादव की राजद ने भी राज्य की जनता को ठगा है.