महागठबंधन के विष पीने के लिए तैयार है कुशवाहा, कहा- विकास के लिए दूंगा हर कुर्बानी

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sat, 12 Oct 2019 04:27:15 PM IST

महागठबंधन के विष पीने के लिए तैयार है कुशवाहा, कहा- विकास के लिए दूंगा हर कुर्बानी

- फ़ोटो

PATNA: उपेंद्र कुशवाहा ने  कहा कि महागठबंधन में अमृत पीने के लिए आप लोग पी लीजिये. जब विष पीने की जरूरत होगी तो उपेंद्र कुशवाहा को खोज लीजिए. हम विष पीने के लिए तैयार है. 

कुशवाहा ने कहा कि जहा भी जरूरत पड़ी उपेंद्र कुशवाहा कुर्सी के लिए नहीं बल्कि महागठबंधन की एकता एवं बिहार के विकास के लिए कुर्सी के सबसे किनारे भी बैठने को तैयार है. 

कुशवाहा  ने कहा कि कई नेता मंच से बोल रहे थे तो मुझे अटपटा लग रहा था कि लोग निराश हैं. कोई निराश नहीं है. मंच पर बैठे कुछ लोग निराश हो सकते है. बता दें कि डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें तेजस्वी यादव,जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी और शरद यादव समेत कई नेता शामिल हो रहे थे.