MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार उपचुनाव का लेकर बड़ा दावा पेश किया है। उपेंद्र कुशवाह ने कहा है कि बिहार में गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की हार होनी तय है। इसलिए बीजेपी द्वारा मतदान केंद्र पर धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। बीजेपी को हार का डर सताने लगा है, इसलिए वो लोग कुछ भी बेकार का बयानबाजी कर रहे हैं।
वहीं, उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा किए गए दावे को लेकर को लेकर कहा कि उनका जो भी आरोप है वो बिल्कुल गलत है, उल्टा अभी भी भाजपा के कई लोग जदयू के संपर्क में हैं। इसको लेकर हम जल्द जवाब देंगे। अब भी कई लोग बीजेपी के साथ नही है बल्कि हमारे संपर्क में हैं। इसलिए हार के डर से सुशील मोदी अपने कार्यकर्ताओं का हौसला को बढ़ा रहे हैं। लेकिन, इससे कोई फर्क नहीं होने वाला है हमलोग दोनों सीटों पर आपार बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं।
इधर, एक बार फिर से भाजपा नेता ने यह दावा किया है कि भाजपा दोनों सीटों पर चुनाव जीत रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह बात वापस से दोहराया कि जदयू का विलय या विलीन होना तय है। नीतीश कुमार के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा हुआ है। वो लोग बिहार की जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं। बहरहाल , अब देखना यह है कि जदयू और भाजपा के तरफ से पेश किए जा रहे दावे में किसकी बातों में सच्चाई हैं और आखिरकार इसको लेकर कबतक इंतजार करना पड़ता है।