उपचुनाव में बिखरा महागठबंधन, आज लोहिया के बहाने दिखायेगा एकजुटता

उपचुनाव में बिखरा महागठबंधन, आज लोहिया के बहाने दिखायेगा एकजुटता

PATNA : बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा की सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. लेकिन महागठबंधन के अंदर इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी बगावत पर उतर आये हैं. इस बीच कभी कांग्रेस तो कभी रालोसपा महागठबंधन की गाड़ी को एक ट्रैक पर लाने की कोशिश में जुटी हुई है. शनिवार को डॉ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में महागठबंधन और लेफ्ट के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. लोहिया के बहाने महागठबंधन उपचुनाव को लेकर अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी. 

बैठक में शामिल हुए महागठबंधन के कई बड़े नेता
इससे पहले शुक्रवार की देर शाम लोहिया की पुण्यतिथि को लेकर कई दिग्गज नेताओं ने पटना में बैठक किया. इस बैठक में शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई बड़े नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. सूबे में नाथनगर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा और बेलहर विधानसभा सीट के साथ-साथ समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के अंदर कांग्रेस और राजद में सीटों का बंटवारा हो गया. लेकिन मांझी और सहनी भी उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मांझी ने नाथनगर सीट और मुकेश सहनी ने सिमरी बख्तियारपुर से अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 


राजद को चुनौती दे रहे मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नाथनगर विधानसभा सीट से अजय कुमार राय को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर राजद भी अपना उम्मीदवार उतार चुकी है. जीतन राम मांझी ने महागठबंधन के पाले से नाथनगर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन आरजेडी ने इस सीट पर उम्मीदवार उतार दिया. इस फैसले से नाराज मांझी ने अपना कैंडिडेट उतारकर सीधे राजद को चुनौती दी है.