PATNA : हावड़ा से लेकर देहरादून तक का सफर तय करने वाले भोजपुर और उसके आसपास के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा और देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12327/12328 यानी हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस अब आरा स्टेशन पर भी रुकेगी। आगामी 7 अगस्त से प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 16.24 बजे आरा पहुंचेगी और 16.26 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 21.35 बजे आरा पहुंचेगी और 21.37 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावे रांची-चोपन एक्सप्रेस और संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन भी बहाल किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पिछले दिनों कई ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया था । इसी कड़ी में रांची-चोपन एक्सप्रेस और संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 18613/18614 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस आगामी 4 अगस्त से रांची से और चोपन से 5 अगस्त से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस सप्ताह के है सोम, गुरू और शनिवार को रांची से 07.45 बजे खुलकर अलग–अलग स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे चोपन पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस हफ्ते के हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चोपन से 8.10 बजे खुलकर ठहराए वाले स्टेशनों पर रूकते हुए 19.00 बजे रांची पहुंचेगी ।