यूपी सड़क हादसे में बिहार के 17 लोगों की मौत, CM नीतीश के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी, पार्थिव शरीर को लाया जा रहा बिहार

यूपी सड़क हादसे में बिहार के 17 लोगों की मौत, CM नीतीश के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी, पार्थिव शरीर को लाया जा रहा बिहार

DESK:  उत्तर प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 17 लोगों की मौत हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख जताया।मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रूपये देने का एलान किया है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी पहुंच चुके हैं। पुलिस अभिरक्षा में मृतकों का पार्थिव शरीर बिहार लाया जा रहा है।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ अयोध्या हाइवे पर हुए बस हादसे के बाद घटनास्थल पर बिहार सरकार के अधिकारी पहुंच चुके हैं। इस हादसे में बिहार के 17 लोगों की मौत हो गयी है। पार्थिव शरीर सात एम्बुलेंस के माध्यम से पुलिस अभिरक्षा में बिहार लाया जा रहा है।


पार्थिव शरीर को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री इस हादसे से मर्माहत हैं और स्थिति पर पूरी नजर बनाये हुए हैं। इस मामले का वे स्वयं लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं ताकि मृतक के परिजनों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।