यूपी पुलिस को है बिहार के 87 अपराधियों की तलाश, हेड क्वार्टर को सौंपी लिस्ट, मांगी मदद

यूपी पुलिस को है बिहार के 87 अपराधियों की तलाश, हेड क्वार्टर को सौंपी लिस्ट, मांगी मदद

PATNA : बिहार के कई अपराधी उत्तर प्रदेश में आतंक मचाये हुए हैं. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार पुलिस मुख्यालय को उन अपराधियों की लिस्ट सौंपी है. यूपी पुलिस ने इनकी गिरफ़्तारी के लिए सहयोग मांगा है. उत्तर प्रदेश पुलिस को बिहार के 87 अपराधियों की तलाश है. 


उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इसलिए फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा रही है. यूपी पुलिस के पत्र के बाद पुलिस मुख्यालय से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने भागलपुर सहित सभी संबंधित जिलों को यूपी पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया है. 


उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिन 87 अपराधियों की लिस्ट बिहार पुलिस मुख्यालय को सौंपी है, उनमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, हत्या, पॉक्सो, हत्या की कोशिश, एससी-एसटी एक्ट और लूट जैसे कांड के आरोपी हैं. वे सभी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित थाना क्षेत्रों के फरार अभियुक्त हैं. 


लिस्ट में शामिल अपराधियों की बात की जाये तो सबसे ज्यादा अपराधी पटना के हैं जबकि सिवान, भभुआ, छपरा, बक्सर और रोहतास के भी कई अपराधियों के नाम उस लिस्ट में है. राज्य के 23 जिलों के अपराधियों के नाम यूपी पुलिस की लिस्ट में शामिल हैं. लिस्ट में भागलपुर और कोसी-सीमांचल के भी आठ अपराधियों के नाम हैं.