KAIMUR: कैमूर में उप निर्वाचन पदाधिकारी की गाड़ी से 132.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। दंपत्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कैमूर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार की गाड़ी से दुर्गावती पुलिस ने 132.6 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी के चालक और एक दंपति को कार से गिरफ्तार किया गया है।
चालक के पास जिला पदाधिकारी कार्यालय से निर्गत चालक का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है। गाड़ी से लैपटॉप भी जब्त किया गया है। गाड़ी के पीछे पीला नंबर प्लेट और आगे उजला नंबर प्लेट लगा था। गाड़ी के आगे बिहार सरकार जिला प्रशासन कैमूर का लाल रंग का बोर्ड भी लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि पच्चीस हजार रूपए मासिक किराए के अनुबंध पर उप निर्वाचन पदाधिकारी इस गाड़ी को इस्तेमाल कर रहे थे। दिन में उप निर्वाचन पदाधिकारी को कार्यालय इसी गाड़ी पहुंचाया जाता था और रात में उनका बोर्ड लगाकर इसी गाड़ी से शराब की तस्करी होती थी। तस्करी में किन-किन लोगों की संलिप्तता है इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच2 स्थित कर्मनासा ओवरब्रिज से वाहन जांच के दौरान दुर्गावती थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एंटी लीकर की संयुक्त करवाई करते हुए जिला प्रशासन कैमूर का बोर्ड लगाकर शराब के तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए 132.660 लीटर शराब के साथ जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत आईडी कार्ड के साथ दंपत्ति सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है।
दुर्गावती थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान मोहनियां एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शराब को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार HR55AF6618 की जांच में पाया गया कि गाड़ी के आगे बिहार सरकार जिला प्रशासन कैमूर भभुआ का बोर्ड लगा हुआ है। जिसका सत्यापन कराया गया तो इस वाहन को उप निर्वाचन पदाधिकारी भभुआ के यहां ₹25000 मासिक किराया पर अनुबंधित है।
जब्त वाहन और आईडी कार्ड सहित अनुबंधन के शर्तों की भी जांच कराई जाएगी। जब्त वाहन में 132.660 लीटर देशी व विदेशी शराब जब्त किया गया है। गिरफ्तार महिला सहित तीन लोगों के अपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार दंपत्ति सुरभि कुमारी व पति विनय प्रकाश दोनों कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डोभरी के रहने वाले हैं, वही तीसरा व्यक्ति सोनू कुमार कैमूर जिले के कुडासन का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।