शादी से कुछ देर पहले दुल्हन की हुई मौत, घर से डोली के बदले निकली अर्थी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Jun 2020 08:34:31 AM IST

शादी से कुछ देर पहले दुल्हन की हुई मौत, घर से डोली के बदले निकली अर्थी

- फ़ोटो

DESK: घर के दरवाजे पर बाराज पहुंची हुई थी. शादी की रस्में निभाई जा रही थी. इस दौरान ही दुल्हन की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उससे परिजन हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई. यह घटना यूपी के कन्नौज की है.

इसको भी पढ़ें: युवती ने घर से भगाकर 17 साल की लड़की से की शादी, नाबालिग से शादी करने के आरोप में हुई गिरफ्तार

डोली के बदले निकली अर्थी

जिस घर से दुल्हन की डोली निकलने वाली थी उस घर से अर्थी निकली. घर में खुशी का माहौल में बदल गया था. परिजन और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है. भगतपुरवा गांव के रहने वाले राज किशोर बाथम की बेटी विनीता की शादी कानपुर के अमरूहिया गांव के रहने वाले संजय के साथ होने वाली थी. लेकिन खुशी का माहौल गम में बदल गया. 

दूल्हा बारात लेकर लौटा

दुल्हन की मौत से दुखी दूल्हा भी गम में हो गया है. रात को ही बारात लेकर वह घर को लौट गया है. दुल्हन के परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया कहा कि कोरोना के डर से सही से इलाज नहीं किया गया और बेटी को कानपुर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. जिससे मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि पोस्मॉर्टम के बाद ही पता चलेगा की दुल्हन की मौत किस वजह से हुई है.