DESK : प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वक्त की ताजा खबर उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से आ रही है जहां मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रक हादसे का शिकार हो गई है। तेज रफ्तार से जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई है जिससे ट्रक में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इस घटना में तकरीबन दर्जनभर से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
यह हादसा मिर्जापुर-झांसी हाईवे के पास महुआ मोड़ पर हुआ है। महोबा जिले के अंदर पढ़ने वाले इस इलाके में हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। पनवाड़ी थाना इलाके में हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
शनिवार को ही उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था जिसमें मजदूरों की मौत हो गई थी। औरैया हादसे में 25 मजदूरों ने अपनी जान गवा दी थी। लगातार घर वापसी के लिए निकले मजदूर हादसे के शिकार हो रहे हैं और सरकार की तरफ से ट्रेन यात्रा करने की अपील बेमानी साबित हो रही है।