यूपी में गरजे मुकेश सहनी, बीजेपी पर किया बड़ा हमला, कहा- निषाद समाज को BJP ने हमेशा ठगा

यूपी में गरजे मुकेश सहनी, बीजेपी पर किया बड़ा हमला, कहा- निषाद समाज को BJP ने हमेशा ठगा

DESK : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को यूपी के जहांगीरगंज गंज में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने आलापुर विधानसभा से पार्टी की प्रत्याशी एडवोकेट प्रेमलता भारती को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। इस दौरान मुकेश सहनी ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने निषाद समाज को हमेशा ठगने का काम किया है। निषाद समाज के समर्थन से सत्ता पर काबिज होते ही बीजेपी निषाद समाज से किए अपने सारे वादे भूल गई है। 


मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के संविधान में निषाद समाज को जो आरक्षण दिया गया था उसे भी उत्तर प्रदेश में लागू नहीं किया गया। राज्य की सरकार ने निषाद समाज को धोखा देने का काम किया है। लेकिन, इस बार निषाद समाज अच्छे दिन के झांसे में नहीं आनेवाला है। निषाद समाज इस बार दूसरे को राजा नहीं बनाएगा, बल्कि खुद अपने समाज के लोगों के लिए वोट करेगा।


मुकेश सहनी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि निषाद समाज के हर बेटे को "सन ऑफ मल्लाह" बनना होगा। अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल कर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड, बंगाल और दिल्ली में जब राज्य सरकार निषाद समाज को आरक्षण दे रही हैं तो उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं दिया गया।


उन्होंने यूपी की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर उत्तरप्रदेश की सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों को उनका हक क्यों नहीं दे रही हैं। भाजपा की सरकार जनता के पैसे से अपना खजाना भर रही है, इनके राज में निषाद समाज को प्रताड़ित किया जा रहा हैं। वीरांगना फूलन देवी को भी सामंतवादी सरकार ने अपमानित करने का काम किया है। इस बार विधानसभा चुनाव में निषाद समाज इनको अपनी ताकत दिखायेगा और हर हाल में निषाद समाज के लोग उत्तरप्रदेश में आरक्षण लेकर रहेंगे।


वहीं चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में निषाद समाज अपनी वोट की ताकत से सत्ता पर काबिज लोगों को सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि आलापुर विधानसभा में उमड़ा जन सैलाब इस बात की गवाही देता हैं कि उत्तरप्रदेश की जनता अपने हक अधिकार की रक्षा के लिए इस बार नाव छाप पर बटन दबाएगी और निषाद आरक्षण को लेकर रहेगी।