1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Oct 2019 02:18:08 PM IST
- फ़ोटो
LACKNOW : दिवाली को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिवाली के मौके पर सड़क किनारे मीट की दुकान खोलने पर रोक लगा दी है। साथ ही साथ दिवाली पर जुआ खेलने पर भी कड़ी रोक लगाई गई है। जुआ खेलने वालों पर रासुका लगाने का आदेश दिया गया है।
योगी सरकार ने त्यौहार के मौके पर गड़बड़ी करने वालों से सख्ती के साथ निपटने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। सीएम योगी खुद कर चुके हैं कि पुलिसवालों को मोबाइल फोन की जगह डंडे का इस्तेमाल करना चाहिए।
योगी सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके मुताबिक अगर किसी भी पुलिसकर्मी के हाथ में ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन दिखा तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा योगी सरकार ने सभी धर्म गुरुओं, प्रमुख संगठनों और नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा करने को कहा है।