PATNA : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अलकायदा के दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों और रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया है. बिहार पुलिस की विशेष शाखा और सीआईडी ने बताया कि सभी संवेदनशील और राज्य सीमा क्षेत्र के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. सूबे के सभी जिलों और रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब हो कि यूपी में लखनऊ के काकोरी से पुलिस ने अलकायदा के दो आतंकियों को पकड़ा गया है. ये आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल पूरी घटना की जांच के लिये लखनऊ रवाना होने वाली है. आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पड़ोसी राज्यों में भी अनहोनी की आशंका है. इसलिए बिहार में अलर्ट जारी किया गया है और सभी जिलों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ संवेदनशील और राज्य सीमा क्षेत्र के अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है.
यूपी एटीएस की टीम ने जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़े मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर के रूप में की गई है. दोनों के कब्जे से आधुनिक असलहे और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. एक के घर से तैयार कुकर बम और दूसरे के घर से अर्द्धनिर्मित कुकर बम भी मिले हैं.मिनहाज अहमद पुत्र सिराज अहमद लखनऊ के दुबग्गा इलाके में रिंग रोड पर स्थित जेहटा बरावन कला का रहने वाला है जबकि मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर पुत्र अमीनुद्दीन लखनऊ में सीतापुर रोड स्थित मोहिबुल्लापुर का निवासी है.
बता दें कि गिरफ्तार आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस की एक टीम अगले दो दिन में लखनऊ जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में भी दरभंगा के रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की घटना भी हुई थी. जिसमे चार आतंकवादी को पकड़ा गया था. इसके अलावा बांका, किशनगंज, अररिया में भी बम धमाके की छिटपुट घटनाएं लगातार हुई थीं.