1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Aug 2020 01:52:09 PM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना महामारी पर बैठक कर रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। दिनेश शर्मा आगरा में कोरोना से संबंधित एक बैठक कर रहे थे और इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उनका तुरंत मेडिकल चेकअप किया है।
तबीयत बिगड़ने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का डॉक्टरों ने मेडिकल चेक किया। उनकी तबीयत तबीयत ठीक है। मेडिकल चेकअप के बाद वह आगरा से मथुरा के लिए रवाना हो गए हैं।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा सर्किट हाउस में एक प्रशासनिक बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उनके नाक से खून निकलने लगा। इसको देखकर बैठक में अफरा-तफरी मच गई। डिप्टी सीएम के साथ बैठक में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत मेडिकल टीम को बुलाया और उनकी जांच की गई। हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है और दिनेश शर्मा आगरा से मथुरा के लिए निकल चुके हैं।