UP के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 42 बिहारी मजदूर, बोले.. खाना मांगने पर होती है पिटाई

UP के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 42 बिहारी मजदूर, बोले.. खाना मांगने पर होती है पिटाई

DESK:  एक साथ 42 बिहारी मजदूर यूपी के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग निकले. आरोप लगाया कि जब भी वह खाना मांगते हैं तो उनकी पिटाई कर दी जाती है. यह मामला औरैया जिले के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर का है.

वापस लाई पुलिस

मजदूरों के भागने के बाद हड़कंप मच गया. सभी मजदूरों को फिर से खोजकर पुलिस क्वॉरेंटाइन सेंटर लेकर आई है. अधिकारियों ने मजदूरों को भरोसा दिया है कि कोई दिक्कत नहीं होगी. आपलोग शांति से रहे. 

ट्रक से आने के दौरान पकड़ा गया था सभी को

बताया जा रहा है कि सोमवार को सभी मजदूर दिल्ली से एक ट्रक पर सवार होकर बिहार आ रहे थे. इस दौरान ही अजीमल पुलिस ने ट्रक को रोका और मजदूरों को उतारा. इसके बाद सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया और बोला गया कि बस की व्यवस्था होते ही भेज दिया जाएगा. लेकिन उनको घर नहीं भेजा गया. यहां तक की खाने की भी दिक्कत होने लगी. बता दें कि लॉकडाउन में लाखों बिहारी कई राज्यों में फंसे है. हजारों पैदल ही घर पहुंच चुके हैं. इसके अलावे हजारों सड़क ट्रक और बस से आ रहे है. कई गाड़ियों में मजदूर छुपकर आ रहे हैं. यूपी पुलिस अपने हाइवे पर विशेष सतर्कता बरत रही है. यही नहीं बॉर्डर पर मजदूरों को भी रोक दे रही है. इससे पहले भी मजदूरों को रोकने का कई मामला सामने आ चुका है.