1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Nov 2019 07:59:42 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को सीतामढ़ी कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सीतामढ़ी सीजेएम कोर्ट में दिनेश शर्मा के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। अब इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम को कोर्ट ने उपस्थित होने को कहा है।
दरअसल योगी सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने 2 साल पहले माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया था। दिनेश शर्मा के बयान पर आपत्ति जताते हुए सीतामढ़ी कोर्ट के एक वकील चंदन कुमार ने सीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन सीजीएम नेशनल ले को खारिज कर दिया बाद में वकील चंदन कुमार ने जिला जज की कोर्ट में रिवीजन फाइल किया था जिला जज ने सुनवाई के लिए है यह मामला एडीजे 7 के कोर्ट में ट्रांसफर किया। इस मामले में सुनवाई के दौरान दिनेश शर्मा की तरफ से उनके वकील कोर्ट में पेश हुए लेकिन कोर्ट ने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को उपस्थित होने का आदेश दिया है।
2 साल पहले उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान यह कहा था कि माता सीता भी टेस्ट ट्यूब बेबी थीं। अब इस मामले में दिनेश शर्मा को सीतामढ़ी कोर्ट में उपस्थित होकर अपनी बात रखनी होगी।