यूपी के बाद अब एमपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, 5 प्रवासी मजदूरों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 May 2020 11:22:40 AM IST

यूपी के बाद अब एमपी में हुआ बड़ा सड़क हादसा,  5 प्रवासी मजदूरों की मौत

- फ़ोटो

DESK : यूपी के औरेया में हुए बड़े सड़क हादसे के बाद एक और बड़ी घटना सामने आ रही है। एमपी में सड़क हादसा हुआ है। पांच लोगों की मौत हो गयी है। 


मध्य प्रदेश के सागर में हादसा हुआ है। एमपी के दलबतपुर में मजदूरों को लेकर जा रही एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 20 मजदूर घायल हो गए हैं।


हादसा सागर से छतरपुर की ओर जा रहे ट्रक के पलटने से हुआ है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सागर और छतरपुर दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


बता दें इससे  पहले यूपी के औरैया में  आज सुबह गांव लौट रहे मजदूरों से साथ भीषण हादसा हुआ।  एक चाय की दुकान पर खड़े मजदूरों पर एक ट्रॉलर पलटने से 24 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे में 35 मजदूर घायल हैं। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुआ।बताया जा रहा है हादसे के शिकार मजदूर भी एक ट्रक से दिल्ली से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जा रहे थे।