UP Election 2022: JDU ने यूपी चुनाव में फिर उतारे 17 उम्मीदवार, दूसरी सूची जारी

UP Election 2022: JDU ने यूपी चुनाव में फिर उतारे 17 उम्मीदवार, दूसरी सूची जारी

DESK: बिहार सरकार के गठबंधन में शामिल BJP और JDU की उत्तर प्रदेश चुनाव में राहें अलग-अलग हैं। उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) अकेले चुनाव लड़ रही है। जेडीयू ने आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 


जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में अपने सहयोगी दल BJP के साथ यूपी में गठबंधन नहीं किया। अब जेडीयू की तरफ से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें कुल 17 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले जेडीयू ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। 


वरुण अशोक सक्सेना को सदर फर्रुखाबाद से जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है। वही राम किशोर वर्मा- बिसवॉ, लालजी पटेल-रामपुर खास, अमित कुमार-सलोन(सु), रमेश कुमार मिश्रा-जलालपुर, श्रीकांत सिंह पटेल-तमकुहीराज से प्रत्याशी बनाए गये हैं। देखिए पूरी लिस्ट...