घोटाले के आरोप में 2 IPS अधिकारी सस्पेंड, दोनों हैं DIG रैंक के ऑफिसर

घोटाले के आरोप में 2 IPS अधिकारी सस्पेंड, दोनों हैं DIG रैंक के ऑफिसर

DESK: घोटाले के आरोप में यूपी सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दोनों पर करोड़ों रुपए घोटाले का आरोप लगा था. जिसके बाद आज सीएम  योगी आदित्यनाथ ने सस्पेंड कर दिया है. 

दोनों डीआईजी रैंक के अधिकारी

दोनों सस्पेंड अधिकारी काफी सीनियर हैं. फिलहाल में दोनों डीआईजी के पद पर थे. इसमें DIG रूल्स और मैनुअल दिनेश दुबे और DIG PAC अरविंद सेन पर कार्रवाई की हुई है.  इससे पहले इसी केस में आरोपियों के मददगार हेड कांस्टेबल दिलबहार सिंह को भी निलंबित किया गया था. दोनों का नाम पशुधन घोटाला में आया था. 

कई पत्रकार भी हो चुके हैं गिरफ्तार

पशुधन घोटाले में पशुधन राज्यमंत्री जयप्रताप निषाद के निजी प्रधान सचिव रजनीश दीक्षित, निजी सचिव धीरज कुमार देव, इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार आशीष राय, अनिल राय, कथित पत्रकार एके राजीव, रूपक राय और उमाशंकर को 14 जून को गिरफ्तार किया गया था. सभी के खिलाफ इंदौर के कारोबारी मंजीत भाटिया ने शिकायत दर्ज कराई थी. एसटीएफ के मुताबिक पीड़ित मंजीत ने सीबीसीआईडी के तत्कालीन एसपी अरविंद सेन (अब डीआईजी) पर इन लोगों से मिलीभगत कर धमकाने का आरोप लगाया था. इन सभी आरोपियों का आईपीएस दिनेश दुबे का भी संबंध है. सभी सचिवालय में पशुपालन विभाग का फर्जी दफ्तर बनाकर फर्जीवाड़ा किया था.