उप चुनाव प्रचार का थम गया शोर, 21 अक्टूबर को होगा मतदान

उप चुनाव प्रचार का थम गया शोर, 21 अक्टूबर को होगा मतदान

PATNA: बिहार में उप चुनाव का शोर थम गया है. आज चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था. 5 विधानसभा में उप चुनाव और समस्तीपुर में लोकसभा का उप चुनाव होने वाला है. यहां पर  21 अक्टूबर को 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदान कर वोटर करेंगे. चुनाव आयोग ने इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. 

सुबह 7 से 5 बजे तक होगा मतदान

चुनाव आयोग के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ सिंह ने बताया कि समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज, बेलहर, नाथनगर, दरौंदा और सिमरी बख्तियारपुर में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में चुनाव आयोग ने सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान का समय तय किया है. 

17 राज्यों में उप चुनाव

बता दें कि कर्नाटक में 15 सीटों, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों, केरल और बिहार में पांच-पांच सीटों, गुजरात, असम और पंजाब में चार-चार सीटों, सिक्किम में तीन सीटों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में दो-दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा समेत 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव  होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.