उप चुनाव जीत पर राजद ने कहा- जनता ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को बेइज्जत करके बिहार से नकारा

उप चुनाव जीत पर राजद ने कहा- जनता ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को बेइज्जत करके बिहार से नकारा

PATNA: बिहार विधानसभा के उप चुनाव में मिली जीत के बाद राजद ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राजद ने ट्वीट किया कि ‘’बिहार की जनता ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को बेइज्जत करके बिहार से नकार दिया है! सड़ी-गली दकियानूसी राजनीति की बिहार में हुई थू थू!’’ 

भाजपा की खुली पोल

राजद ने दूसरा ट्वीट किया कि ‘’उपचुनाव में भाजपा की लोकप्रियता की पोल खुल जाती है क्योंकि उपचुनावों में भाजपा EVM के "मैनेजमेंट" से परहेज करती है’’. तीसरे ट्वीट ने राजद ने लिखा है कि ''कल धनतेरस है. पूरा देश धातु से बनी चीज़ें खरीदेगा और अमित शाह MLA खरीदेंगे!''

दो सीटों पर जीत

उप चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर से आरजेडी उम्मीदवार जफर आलम ने जीत हासिल कर ली है. मतगणना की शुरुआत में जफर आलम में बढ़त ली थी लेकिन बाद में जेडीयू कैंडिडेट अरुण यादव आगे निकल गए थे. लेकिन आरजेडी उम्मीदवार ने एक बार फिर से बढ़त बनाते हुए निर्णायक जीत हासिल कर ली. बांका विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रामदेव यादव चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने जेडीयू कैंडिडेट लालधारी यादव को मात दी है. बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव को नीतीश कुमार ने मैदान में उतारा था लेकिन मतगणना के शुरुआती दौर से ही रामदेव यादव ने बढ़त बनाए रखी.