PATNA : उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बिहार में एनडीए का हिस्सा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा यानि कि हम पार्टी भी अपना हाथ आजमा सकती है. यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जीतनराम मांझी की पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इस महीने 24 तारीख को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी दी. दानिश रिज़वान ने कहा कि इस महीने 24 सितंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. यह बैठक जीतन राम मांझी के आवास पर ही होगी, जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे.
हम प्रवक्ता दानिश रिज़वान ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसपर अभी मंथन चल रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कोई बड़ा एलान कर सकते हैं.
गौरतलब हो कि पिछले ही महीने पूरक सीएम जीतनराम मांझी के बेटे और बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री संतोष मांझी ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में संतोष मांझी ने कहा था कि उनकी पार्टी चाहती है उसका विस्तार यूपी में भी हो ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग ले सके. इसी वजह से वह यूपी के दौरे पर आए हुए हैं.
संतोष मांझी ने बताया था कि अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा, यह तो जनता तय करेगी. वो किसे ताज पहनाएगी. लेकिन जिस ढंग से सीएम योगी एक कुशल प्रशासक बनकर उभरे हैं तो हम चाहते हैं कि 2022 में भी वे ही यूपी के मुख्यमंत्री बनें. संतोष मांझी ने कहा था कि पार्टी के पुराने और नए कार्यकर्ताओं से बातचीत कर यह पता लगाया जाएगा कि यूपी में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की कितनी सम्भावनाएं हैं.
उन्होंने कहा था कि यदि कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं और कोई सक्षम उम्मीदवार हमारे पास होगा तो निश्चित ही पार्टी यहां से चुनाव लड़ेगी.