बड़ी खबर: यूनिवर्सिटी में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़, 4 छात्रों की मौत; कई घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Nov 2023 09:30:57 PM IST

बड़ी खबर: यूनिवर्सिटी में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़, 4 छात्रों की मौत; कई घायल

- फ़ोटो

DESK: खबर केरल के कोच्चि से आ रही है, जहां CUSAT यूनिवर्सिटी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यूनिवर्सिटी में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुई भगदड़ में 4 छात्रों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं। हादसा निखिता गांधी के एक संगीत समारोह के दौरान हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में यह भगदड़ उस समय हुई जब निकिता गांधी का प्रोग्राम चल रहा था। यह प्रोग्राम परिसर के ओपन-एयर ऑडिटोरियम में चल रहा था। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद भगदड़ मच गई जिसमें चार छात्रों की मौत हो गई है जबकि 35 से अधिक छात्र घायल हो गए।


इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है। मृतकों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं।