DESK : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण खत्म हो गया है। उन्होंने इस बार के बजट की शुरुआत में कहा भगवान् श्री कृष्ण को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था का चमकता हुआ सितारा है। दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है और सुनहरे भविष्य की ओर से अग्रसर है। वहीं, सरकार की बजट से लोगों को खासा उम्मीद रहती है। क्योंकि, इस बजट के आधार पर ही लोगों के अगले एक साल के घर का बजट तैयार होता है। इस बजट में लोग इनकम टैक्स में राहत के बाद सबसे ज्यादा लोग सस्ता या महंगा होने वाली चीजों के बारे में जानना चाहते है।
ऐसे में इस बार बजट सत्र में जिन चीज़ों को सस्ते होने का एलान किया गया है। उसमें, एलईडी, टेलीविजन, सस्ते होंग। इसके साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे। इसके आलावा बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी। साथ ही साथ खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे। वहीं, सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया। जबकि, बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा। इसके साथ ही देसी मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे, ऑटोमोबाइल से जुडी हुई चीज़ें भी सस्ती होगी। सोना-चांदी से बने गहने सस्ते होंगे। कपड़ा, मोबाइल कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक गाड़ियां, हीरे के आभूषण लिथियम सेल्स, साइकिल सस्ता हुआ है।
वहीं, इस बार के बजट में महंगी हुई चीज़ों की बात करें तो सिगरेट महंगी होगी। रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी। वहीं, विदेश से आने वाली चांदी की चीज़ें महंगी होगी। इसके आलावा शराब, छाता, सोना, प्लैटिनम, एक्स रे मिशन,हीरा, सोना महंगा हुआ है।
वहीं, बजट भाषण के दौरान वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया गया है। मासिक आय खाता स्कीम के तहत भी मौजूदा 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 9 लाख रुपये किया जा रहा है। इसके आलावा वेतनभागियों को आयकर में छूट की एलान किया गया है। इसके साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे। जिनकी सीमा दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए, दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजन 4.0 की शुरुआत की जाएगी। देश में 30 'स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर' स्थापित किए जाएंगे।